Moefcc promotion council of india

Gallery

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद ईकाई (भारत), गुजरात, दीव, दमन तथा दादरा एवं नगर हवेली (MOEFCCPC) के विभिन्न जिलों की तालुका समिति की बैठक अलग अलग तालुका में दिनांक 25 जनवरी 2025 से 29 जनवरी 2025 में आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत परिषद की योजनाओं को पदाधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।